INSV कौंडिन्य: नट-बोल्ट नहीं रस्सी से सिला नेवी का अनोखा शिप ओमान हुआ रवाना

INSV Kaundinya Oman Visit: भारतीय नौसेना का अनोखा जहाज INSV कौंडिन्य अपनी पहली 1,400 किलोमीटर की विदेश यात्रा पर ओमान के लिए रवाना हो गया है. 5वीं शताब्दी की तकनीक से बने इस जहाज में नट-बोल्ट या कील का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसके लकड़ी के ढांचे को नारियल की रस्सियों से सिला गया है. यह प्राचीन स्टिच्ड शिप पूरी तरह मानसूनी हवाओं के सहारे मस्कट तक का चुनौतीपूर्ण सफर तय करेगा.

INSV कौंडिन्य: नट-बोल्ट नहीं रस्सी से सिला नेवी का अनोखा शिप ओमान हुआ रवाना