पाक का एक और चीनी माल ढेर क्या है A-100 रॉकेट लॉन्चर जिसे भारत ने किया खाक
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है. बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 8 लोकेशन्स पर हमला किया था. मगर, भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके सारे हमले को नाकाम कर दिया. बड़ी खबर ये है कि भारत ने पाकिस्तान के मेड इन चाइना मल्टी रॉकेट सिस्टम को मार गिराया है, जिसका मलबा राजौरी के जंगल में पाया गया है.
