दुबई में घर बनाएगी नोएडा में अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने वाली यह भारतीय कंपनी
दुबई में घर बनाएगी नोएडा में अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने वाली यह भारतीय कंपनी
भारत की नवरत्न सरकारी कंपनी एनबीसीसी ने अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. पहली बार कोई भारतीय सार्वजनिक उपक्रम यानी CPSU दुबई में एक डेवलपर के रूप में उतरा है. NBCC ने दुबई मेनलैंड में एक प्राइम लैंड खरीदा है, जहां लग्जरी मिक्स-यूज प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. ऐसे में जो भारतीय निवेशक दुबई में घर या निवेश की तलाश में हैं, उनके लिए अब भारत सरकार के भरोसे वाली कंपनी का विकल्प खुल गया है. आम्रपाली प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद अब NBCC अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी धाक जमाने को तैयार है.