PMLA कानून का मतलब प्रधानमंत्री की लाल आंख कपिल सिब्बल ने कहा

PMLA कानून का मतलब प्रधानमंत्री की लाल आंख कपिल सिब्बल ने कहा
नई दिल्ली. राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का बेजां इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जिस पीएमएलए कानून के जरिए विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है, उसका धनशोधन (मनीलॉन्ड्रिंग) मामलों से कुछ लेनादेना नहीं. सिब्बल ने कहा कि पीएमएलए का मतलब है, ‘प्रधानमंत्री की लाल आंख.’ एएनआई के साथ बातचीत में राज्यसभा सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस भाषण को लेकर भी अपनी राय जाहिर की, जिसमें यह कहा गया था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. Tags: Enforcement directorate, Kapil sibal, Manmohan singhFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed