AAP ने छुपाई चंदा देने वालों की पहचान केजरीवाल की पार्टी पर ED का बड़ा आरोप
AAP ने छुपाई चंदा देने वालों की पहचान केजरीवाल की पार्टी पर ED का बड़ा आरोप
ईडी को फंडिंग की जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिली हैं. ईडी ने बताया कि कई आप नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए AAP और उसके कई नेताओं द्वारा 2016 में फंड-रेजिंग इवेंट चलाया था और एकत्र किए गए धन की हेराफेरी भी की. ईडी आप नेता दुर्गेश पाठक पर पर भी धन हेराफेरी का आरोप लगाया. जांच एजेंसी को आम आदमी पार्टी के कई स्वयंसेवकों के मिले ई-मेल से मिले सबूतों के आधार पर आरोप की पुष्टी की है.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को गृह मंत्रालय को बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) को 2014 से 2022 के बीच विदेशी फंड से 7.08 करोड़ मिले. जांच एजेंसी ने बाताया कि पार्टी ने विदेशी योगचंदा विनियमन अधिनियम (FCRA), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA), और भारतीय दंड संहिता (IPC) का उल्लंघन किया है. आप (AAP) को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और ओमान सहित कई अन्य देशों से चंदा मिला है.
ईडी को जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं. ईडी ने बताया कि कई आप नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए AAP और उसके कई नेताओं द्वारा 2016 में फंड-रेजिंग इवेंट चलाया था और एकत्र किए गए धन की हेराफेरी भी की. ईडी आप नेता दुर्गेश पाठक पर पर भी धन हेराफेरी का आरोप लगाया. जांच एजेंसी को आम आदमी पार्टी के कई स्वयंसेवकों के मिले ई-मेल से मिले सबूतों के आधार पर आरोप की पुष्टी की है.
पुराने सहयोगियो के ई-मेल से मिले सबूत
जांच एजेंसी ने अनिकेत सक्सेना (आप के ओवरसीज इंडिया के समन्वयक), कुमार विश्वास (तत्कालीन आप ओवरसीज इंडिया के संयोजक), कपिल भारद्वाज (तत्कालीन आप के सदस्य) और दुर्गेश सहित विभिन्न आप स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के बीच आचंदा-प्रचंदा किए गए ई-मेल से मिले जानकारी के आधार पर पार्टी पर ये आरोप लगाया है.
AAP की प्रतिक्रिया
ईडी के आरोप पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण में फेल होने के बाद बीजेपी अब ये नया मामला लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अभी आरोपों का सिलसिला चलता रहेगा क्योंकि भाजपा दिल्ली और पंजाब की सभी 20 सीटें हार रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह ईडी नहीं, भाजपा की कार्रवाई है और ‘आप’ को बदनाम करने की साजिश है. अगले चार दिनों में कई ऐसे ही गलत आरोप लगाएं जाएंगे.
गृह मंत्रालय को डाटा शेयर कर दी गई
जांच में पता चला है कि चंदा देने वालों की पहचान छुपाई गई है. AAP को चंदा देने के लिए एक ही पासपोर्ट नंबर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को डाटा शेयर कर दी गई है.
पहचान छुपाई गई
ईडी ने बताया कि विदेश में रहने वाले 155 लोग, 55 पासपोर्ट नंबरों का इस्तेमाल कर 404 मौकों पर कुल 1.02 करोड़ रुपये का चंदा दिया. कम से कम 71 चंदादाताओं ने 256 अवसरों पर कुल 99.90 लाख रुपये चंदा दिया. इसके लिए 21 मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया. विदेश में रहने वाले 75 लोगों ने 148 बार में कुल 19.92 लाख रुपये का चंदा 15 क्रेडिट कार्ड के जिए किया गया.
कनाडा के नागरिकों के भी मोबाइल नंबर मिले
ईडी ने कहा कि 19 कनाडाई नागरिकों की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के जरिए कुल 51.15 लाख रुपये पार्टी को चंदा दिए गए. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि इन कनाडाई नागरिकों के नाम और उनकी राष्ट्रीयता छुपाई गई थी और रिकॉर्ड में सही ढंग से जारी नहीं की गई थी.
Tags: Aam aadmi party, America, Canada, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed