उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा में भी अपराधियों पर बुल्डोजर एक्शन पुलिस बोली- या तो क्राइम छोड़ो या फिर
उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा में भी अपराधियों पर बुल्डोजर एक्शन पुलिस बोली- या तो क्राइम छोड़ो या फिर
Haryana News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के खिलाफ अपने बुल्डोजर अभियान को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है. अब हरियाणा की सरकार भी अपराधियों के विरुद्ध इसी बुल्डोजर अभियान पर विश्वास करने लगी है. कम से कम मेवात के नूंह से जो मामला सामने आया है वह तो यही संदेश दे रहा है. पुलिस ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि अपराध जगत से जुड़े लोग अपराध छोड़ दें वरना पुलिस की कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी.
हाइलाइट्सनूंह में अपराधी के घर पर चला बुल्डोजर.पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध अभियान. हरियाणा पुलिस बोली-होता रहेगा एक्शन.
नूंह. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब हरियाणा में भी अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों पर बुल्डोजर चलने लगा है. जिला नूंह में इससे पहले 5 आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला था. शुक्रवार को नूंह थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरी गांव में शेद पुत्र सुजा उर्फ सुजाउद्दीन के घर पर बुलडोजर चला. बुल्डोज ने अपराध जगत से जुड़े सैद के घर को मिट्टी के ढेर में चंद मिनट में तब्दील कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने ऐलान कर दिया है कि अपराधी या तो अपराध जगत से जुड़े लोग अपराध छोड़ दें वरना पुलिस की कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी.
बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, सैद पुत्र सुजा उर्फ सुजाउद्दीन पिछले करीब 11 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. सैद पर अपराध जगत से जुड़कर मोटी कमाई करने और पंचायत की जमीन पर नाजायज कब्जा का आरोप भी उस पर लगा है.
नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने अपराध जगत से जुड़े सैद की कुंडली को टटोलना शुरू किया और उसके अपराध जगत से जुड़े आंकड़े देखें तो सैद एक शातिर अपराधी निकला. सैद पुत्र सूजा उर्फ सुजाउद्दीन निवासी रायपुर थाना सदर नूंह का रहने वाला है.
पुलिस कप्तान ने बताया कि सैद वर्ष 2011 से अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ. उसने लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया. उस पर अलग – अलग थानों में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं. आगे भी अपराध जगत से जुड़े लोगों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि या तो अपराध जगत से जुड़े लोग अपराध छोड़ दें वरना पुलिस की कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bulldozer Baba, CM Yogi Aditya Nath, Haryana crime news, Haryana news, Haryana police, Mewat news, UP bulldozer actionFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 17:40 IST