4 साल पहले गलवान में हुई थी खूनी झड़प अब LAC पर दिवाली पर बंटेगी मिठाई
4 साल पहले गलवान में हुई थी खूनी झड़प अब LAC पर दिवाली पर बंटेगी मिठाई
India- China Relationship: भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले 4 साल से जारी विवाद अब फिलहाल खत्म हो गया है. दोनों देशों ने सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने और गश्त करने पर रजामंदी जाहिर की है. इसके लिए दिवाली पर मिठाई का आदान प्रदान किया जाएगा.
नई दिल्ली. भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी हुई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने CNN-jharkhabar.com को बताया कि स्थानीय कमांडरों के बीच जमीनी स्तर पर बातचीत जारी रहेगी और जल्द ही गश्त शुरू होगी. सद्भावना के प्रतीकात्मक संकेत के तौर पर, दोनों सेनाएं कल मिठाइयों का आदान-प्रदान करने की योजना बना रही हैं. मिठाइयों का आदान-प्रदान ऐसे समय में हो रहा है जब भारत दिवाली का त्योहार मना रहा है. चीनी नेशनल डे, पीएलए डे, 15 अगस्त, 26 जनवरी और नए साल पर भारत और चीन के बीच मिठाई एक्सचेंज की जाती है.
सेना के सूत्रों ने भारत और चीन के बीच 6 बॉर्डर पर्सनल मीटिंग प्वाइंट (BPM ) पर मिठाई का आदान-प्रदान होगा. इनमें पूर्वी लद्दाख में चुशुल और डेमचोक, सिक्कम में नाथूला, अरुणाचल में बुमला, किबिथु और नॉर्दर्न लद्दाख का दौलत बेग ओल्डी (DBO) शामिल है. इसके साथ ही लोकल ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता जारी रहेगी. इसके साथ ही पेट्रोलिंग रूट भी तय हुआ है. ग्राउंड कमांडर गश्त के तौर-तरीकों पर चर्चा का नेतृत्व करेंगे. दोनों पक्ष वर्तमान में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया की पुष्टि कर रहे हैं. ग्राउंड कमांडर- ब्रिगेडियर और उससे नीचे के रैंक के अधिकारी होते हैं और इस प्रयास की देखरेख कर रहे हैं.
यहां मौजूद है विभीषण का एकमात्र प्राचीन मंदिर, हर साल दाने के बराबर जमीन में धंसती जा रही है प्रतिमा, जानें मान्यताएं
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद दोनों एशियाई दिग्गजों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी, जो दशकों में दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा था कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 में उठे मुद्दों का समाधान निकलेगा. 23 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और पीछे हटने के समझौते का समर्थन किया.
Tags: India china, India china border, India china border news, India china clashFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed