लेट आने पर एंप्लॉयीज़ पर लगाया था 200 रुपये का फाइन उलटा फंसा 5 गुना भरा!
मुंबई के स्टार्ट अप के बॉस का अपने कर्मियों की लेट लतीफी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया नियम खुद पर भी भारी पड़ गया! नियम था कि जो लेट आएगा उसे 200 रुपये का फाइन भरना होगा...
शाह की यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई जिस पर लोगों ने खूब कमेंट किए. कुछ ने उनकी लीडरशिप की तारीफ की जबकि कुछ ने कहा कि यह टॉक्सिक है. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि आप यहां टॉप परफॉर्मर नहीं होंगे. जैसे ही कई लोग नए नियम की आलोचना करने के लिए आगे आए, शाह ने अपना इरादा साफ करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि इस पोस्ट के पीछे मेरी मंशा को गलत समझा गया है. जुर्माना लगाना कई लोगों के लिए अनावश्यक लग सकता है, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल टीम की गतिविधियों जैसे भोजन और अन्य कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यदि आप अपने कर्मचारियों के लिए कोई नियम बनाते हैं, तो आपको उसका पालन करने वाला पहला व्यक्ति होना चाहिए. जहां तक मेरे अपने यूपीआई वॉलेट में जुर्माना भरने की चिंता है, तो कृपया ध्यान दें कि मैंने विशेष रूप से टीम फंड के रूप में एक अलग यूपीआई लाइट खाता बनाया है.
Tags: Photo Viral, Social media post