महीनों की तैयारी पल भर में टूटा सपना नीट पीजी रद्द होने से परेशान हैं सभी

NEET PG 2024: 23 जून, 2024 को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को अचानक से रद्द कर दिया गया. नीट पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है. इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी डॉक्टर, डेंटिस्ट या अन्य चिकित्सीय विभागों में कार्यरत होते हैं. ऐसे में नीट पीजी परीक्षा डेट से 10 घंटे पहले उसके कैंसिल होने से सभी परेशान हैं.

महीनों की तैयारी पल भर में टूटा सपना नीट पीजी रद्द होने से परेशान हैं सभी
नई दिल्ली (NEET PG 2024). एनटीए की सभी परीक्षाएं चर्चा में हैं. नीट यूजी, यूजीसी नेट, सीयूईटी यूजी और अब नीट पीजी परीक्षा.. इन सभी को लेकर कुछ न कुछ विवाद लगातार चल रहा है. 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को अचानक पोस्टपोन कर दिया गया. इसकी सूचना 22 जून की रात को दी गई. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बता दें कि नीट पीजी परीक्षा के लिए 2,28,757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एमबीबीएस के बाद डॉक्टरी में मास्टर्स करने के लिए नीट पीजी परीक्षा देना जरूरी है (NEET PG 2024 Date). एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएनबी जैसे मेडिकल पोस्टग्रेजुएट कोर्स में नीट पीजी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. मेडिकल पीजी कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पहले 07 जुलाई को होना था. फिर डेट बदलकर 23 जून किया गया. अब इसके पोस्टपोन होने से अभ्यर्थियों को नीट पीजी 2024 की नई डेट का इंतजार है. NEET PG 2024 Cancelled: नीट पीजी परीक्षा क्यों रद्द हुई? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे. नीट यूजी पेपर लीक होने से लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अब इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई है. कल रात एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया. ऐसे में नीट पीजी 2024 के सफल आयोजन पर भी सवाल उठ सकते थे. शायद इसीलिए परीक्षा को आनन-फानन में पोस्टपोन कर दिया गया. यह भी पढ़ें- बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी, बनाने लगीं वीडियो, अब हैं स्टार्टअप फाउंडर NEET PG Exam: परीक्षार्थियों ने भरे मन से सुनाई दास्तां इस साल 2,28,757 उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 1,22,961 पुरुष, 1,05,791 महिलाएं व 5 ट्रांसजेंडर हैं. ज्योत चौहान ने एएनआई को बताया- एनटीए ने परीक्षा डेट से 10 घंटे पहले उसे पोस्टपोन करने की सूचना दी. इसकी जानकारी कम से कम कुछ दिनों पहले देनी चाहिए थी. उन्होंने ढंग से एग्जाम सेंटर अलॉट नहीं किए थे. वडोदरा के कई परीक्षार्थियों का सेंटर नासिक और मध्य प्रदेश में था. इससे सभी को बहुत परेशानी हो रही है. NTA NEET Row: परीक्षा देने के लिए तय की इतनी दूरी नीट पीजी 2024 परीक्षार्थी डॉ. पेशीन अहमद ने एएनआई को बताया कि वह एग्जाम देने के लिए दिल्ली से मेरठ आए थे. ट्रैफिक से बचने के लिए रात में ही पहुंच गए थे और होटल में चैप्टर्स रिवाइज कर रहे थे. तभी उन्हें इसके कैंसिल होने की जानकारी मिली. इसी तरह से कोई अपनी फैमिली इमर्जेंसी को किनारे रखकर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था तो कोई सरकारी नौकरी से छुट्टी लेकर आया था. एनबीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के इस एकाएक लिए गए फैसले से सभी परेशान हो गए. नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट की जानकारी जल्द ही दी जा सकती है. यह भी पढे़ं- क्या CUET यूजी रिजल्ट में होगी देरी? कब खत्म होगा 13 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार? Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed