नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला जिसकी मदद से 90 मीटर दूर फेंका भाला उससे तोड़ा नाता
Neeraj Chopra coach Jan Zelezny: दो बार के ओलंपिक मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को चेक गणराज्य के मशहूर कोच जान जेलेजनी के साथ अपनी साझेदारी एक ही सीजन के बाद खत्म करने का ऐलान किया. चोपड़ा ने करार खत्म करने की वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह सफर प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा लगाव से भरा रहा.