90000 की एक भैंस रोजाना देती है 15 लीटर दूध जानिए मोहनलाल कैसे कर रहे हैं पशुपालन से तगड़ी कमाई
90000 की एक भैंस रोजाना देती है 15 लीटर दूध जानिए मोहनलाल कैसे कर रहे हैं पशुपालन से तगड़ी कमाई
Dairy Farming Profit: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मोहनलाल पिछले 35 वर्षों से पशुपालन के जरिए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं. मात्र एक भैंस से शुरुआत करने वाले मोहनलाल के पास आज सात भैंसें हैं, जिनमें मुर्रा और हरियाणा की उन्नत नस्लें शामिल हैं. उनका मानना है कि सही देखभाल, स्वच्छता और समय पर चारे-पानी से पशु न केवल तंदुरुस्त रहते हैं, बल्कि रोजाना 12 से 15 लीटर तक दूध भी देते हैं. मोहनलाल बताते हैं कि पशुपालन से प्राप्त आय न केवल उनके घर-गृहस्थी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है, बल्कि खेती की लागत निकालने और भविष्य की बचत में भी सहायक है. दूध की बिक्री के साथ-साथ वे उन्नत नस्ल की भैंसें बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इस वर्ष वे अपनी भैंसों को 75 से 90 हजार रुपये प्रति पशु की दर से बेचने की तैयारी में हैं. उनका यह अनुभव सिद्ध करता है कि यदि लगन और सही नस्ल के चुनाव के साथ काम किया जाए, तो पशुपालन स्वरोजगार का एक बेहतरीन और मुनाफे वाला जरिया है.