फालतू PIL में माहिर हैं आप वकील को देखते ही भड़के CJI सूर्यकांत सुनाई बड़ी सजा कहा- पब्लिसिटी के लिए

CJI Suryakant Lesson to Petitioner: सुप्रीम कोर्ट में आज एक मजेदार वाकया देखने को मिला. सीजेआई सूर्यकांत जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, तभी एक याचिका लेकर पहुंचे वकील को देखते ही वे भड़क उठे. उन्होंने उनको फटकार लगाते हुए कहा कि आप पब्लिसिटी के लिए याचिकाएं डालना बंद करें. दरअसल, सीजेआई ने बिहार चुनाव पर PIL डालने वाले से वकील से 5 साल का IT रिटर्न की जानकारी देने का आदेश दिया है.

फालतू PIL में माहिर हैं आप वकील को देखते ही भड़के CJI सूर्यकांत सुनाई बड़ी सजा कहा- पब्लिसिटी के लिए