नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम न दिया जा सके इसके लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. CISF पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. इसके अलावा यहां अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी नजरें बनाए रखती हैं. कस्टम डिपार्टमेंट के साथ ही विशेष परिस्थितियों में एनआईए और सीबीआई की टीमें भी एयरपोर्ट की मॉनिटरिंग करती हैं. इसके चलते स्मगलरों और क्रिमिनल्स की गिरफ्तारियां होती रहती हैं. इसके बावजूद IGI एयरपोर्ट पर एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक पैसेंजर के पास से तकरीबन 10 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, कस्टम डिपार्टमेंट को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया गया था कि रियाद से दिल्ली आ रहे एक पैसेंजर के पास लाखों रुपये मूल्य का सोना है. खुफिया सूचना के बाद से ही कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी गोल्ड स्मगलर पर नजरें गड़ाए बैठे थे. IGI एयरपोर्ट पर प्लेन ने लैंड किया और पैसेंजर छानबीन के बाद अपना सामान लेने लगे. इसी दौरान जब एक बैग को X-Ray स्कैनिंग मशीन में डाला गया तो उसमें संदिग्ध चीज होने का पता चला. इसके फौरन बाद यात्री को सामान समेत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया.
कावेरी एक्सप्रेस में महिलाएं करती रहीं मिन्नतें, मनमानी करते रहे पुरुष पैसेंजर, GRP-RPF ने भी नहीं सुनी गुहार
क्रीम बॉक्स में गोल्ड
कस्टम डिपार्टमेंट की टीम रियाद से दिल्ली आए पैसेंजर के सामान की बारीकी से छानबीन करने लगे. संदेह के आधार पर जब बैग में मौजूद क्रीम बॉक्स को ओपन किया गया तो अधिकारी भी चौंक गए. क्रीम बॉक्स से अधिकारियों को सोना मिला. इसक वजन 117 ग्राम था. ओपन मार्केट में इसकी कीमत तकरीबन ₹9,50,000 आंकी गई. सोने की व्यापक पैमाने पर तस्करी की सूचना मिलने के बाद IGI एयरपोर्ट पर सख्ती से जांच शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान क्रीम बॉक्स से सोना बरामद किया गया. On the basis of intelligence, one pax, travelling from Riyad to Delhi by flight dated 26.11.2024 was intercepted by Customs@IGI Airport at the exit of green channel and during x-ray of baggage some suspicious images were noticed.
Further examination of baggage resulted in the… pic.twitter.com/J0OZH0YuAq
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) November 27, 2024
X-Ray स्कैनिंग मशीन ने खोली पोल
खुफिया सूचना मिलने के बाद IGI एयरपोर्ट पर सख्ती कर दी गई थी. 3000 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचे यात्री ने जब अपने सामान को एक्सरे स्कैनिंग मशीन में डाला तो अधिकारियों को संदिग्ध वस्तु होने का पता चला. इसके बाद संबंधित सामान की गहन छानबीन शुरू कर दी गई. क्रीम बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें सिल्वर कलर का गोल्ड बार छुपाया हुअ मिला. दिल्ली कस्टम ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि यह मामला 26 नवंबर 2024 का है. रियाद से आया पैसेंजर जब ग्रीन चैनल से बाहर निकल रहा था तो उसी दौरान लगेज जांच में तस्करी का सोना होने का पता चला. आरोपी गोल्ड स्मगलर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Tags: Delhi news, IGI airport, National News
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:02 IST