तो मोदी 2029 में बनारस छोड़ देंगे! अजय राय का खुला चैलेंजलेकिन पहले चाहिए

कांग्रेस के नेता अजय राय ने एक बड़ा बयान देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है. राय ने कहा कि अगर पिंडरा की जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में उनको जिताती है तो वो 2029 में पीएम मोदी को बनारस छोड़ने के मजबूर कर देंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगे.

तो मोदी 2029 में बनारस छोड़ देंगे! अजय राय का खुला चैलेंजलेकिन पहले चाहिए