तिरुपति लड्डू क्या था बीफ या सूअर की चर्बी CBI चार्जशीट ने खोल दिया राज
Tirupati Laddu News: तिरुपति लड्डू में बीफ या सूअर की चर्बी के आरोपों पर CBI चार्जशीट ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में साफ हुआ कि घी में किसी भी जानवर की चर्बी नहीं थी. लेकिन वेजिटेबल ऑयल और केमिकल मिलाकर सिंथेटिक घी तैयार किया गया था. साल 2019 से 2024 तक चले इस खेल में 36 लोग आरोपी बनाए गए हैं.