बजट आपके मेनिफेस्टो का कॉपी पेस्ट तोजेपी नड्डा ने ली कांग्रेस की चुटकी
बजट आपके मेनिफेस्टो का कॉपी पेस्ट तोजेपी नड्डा ने ली कांग्रेस की चुटकी
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर करारा हमला किया. उन्होंने बजट के दिन कांग्रेस के ट्वीट्स को याद दिलाते हुए जमकर चुटकी ली. ऐसी-ऐसी बातें कही कि सांसद हंस पड़े.
राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पूरे रौ में थे. उन्होंने यूपीए सरकार की खामियां गिनाईं तो चुटकी लेने से भी नहीं चुके. नड्डा ने कहा, बजट पेश होने के बाद मैंने सोशल मीडिया पर देखा. एक ही दिन में कहा गया कि यह बजट खराब है, फिर कहा गया कि यह बजट कांग्रेस का मेनिफेस्टो है… आखिर कहना क्या चाहते हो भाई? नड्डा की यह बात सुनकर सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के सांसद हंस पड़े.
हुआ कुछ यूं कि जेपी नड्डा जब बजट पर चर्चा के लिए खड़े हुए, तो विपक्षी खेमे की ओर से किसी ने आवाज लगाई. तब तो नड्डा ने कुछ नहीं बोला. लेकिन जैसे ही मौका आया, वार करने से नहीं चूके. कहा-एंंजेल टैक्स किस सरकार के कार्यकाल में आया और किसने हटाया, वह सब बातें हमारे ध्यान में हैं. और उसे भी हमको समझ में आना चाहिए. मैं यहां एक बात जरूर कहूंगा.. बजट पेश होने के बाद मैं ट्विटर पर देखा. एक ही दिन, एक ही ट्वीट में कहा गया, यह उद्योगपतियों का बजट है, ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो है, ये मेनिफेस्टो की कॉपी है, ये कॉपी पेस्ट है. और ये बजट खराब है…नड्डा ने चुटकी लेते हुए पूछा, आप बोलना क्या चाहते हो भाई.
ये हमारे समझ में नहीं आ रहा
नड्डा ने कहा, ये हमारे समझ में नहीं आ रहा है.उद्योगपतियों का बजट है, कॉपी पेस्ट है. आपका बजट है, तो आपने पेस्ट किया? फिर कहा खराब है, तो आपका मेनिफेस्टो खराब है? क्या बोलना चाहते हैं, क्या बताना चाहते हैं, मेरे समझ में नहीं आता. दरअसल, कांग्रेस ने बजट पेश होने के बाद कुछ ट्वीट किए थे, जिसमें ये सब बातें लिखी हुई थीं, जिसे लेकर नड्डा ने चुटकी ली. और पूछा कि अगर आपका मेनिफेस्टो बजट में कॉपी पेस्ट किया गया है, तो वह खराब कैसे हो सकता है. यानी खराब मेनिफेस्टो बनाया. उद्योगपतियों वाला मेनिफेस्टो बनाया.
तब गरीबों का पैसा लुटता रहा
इससे पहले नड्डा ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी सवाल उठाए. कहा, गरीबों का पैसा लुटता रहा और दशकों तक देश पर शासन करने वाले लोग बजट तय करते समय इन पहलुओं पर विचार करने में विफल रहे. हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व में डीबीटी लाकर हमने बजट को लीक-प्रूफ बना दिया है. अब अंतिम आदमी तक लाभ पहुंच रहा है. नड्डा ने कहा, पहले की सरकारों में लीकेज हो जाता था. तब शासन करने वाले लोगों ने ठोस कदम नहीं उठाए. इस कारण से आमदनी और लीकेज का गहरा रिश्ता रहा. एक समय तो ऐसा था, जब प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक रुपया भेजता हूं, 85 पैसा बीच में ही खत्म हो जाता है, 15 पैसा ही उन तक पहुंचता है. आज स्थिति उसके बिल्कुल उलट है. जो पैसा जाता है, एक-एक पैसा आम आदमी के खाते में पहुंचता है.
Tags: BJP chief JP Nadda, BJP Congress, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed