खूब हुई आतिशबाजी अब सांस को तड़पी दिल्ली UP-बिहार में ठंड कब तक आएगी
खूब हुई आतिशबाजी अब सांस को तड़पी दिल्ली UP-बिहार में ठंड कब तक आएगी
दिवाली बीत गई, जश्न भी खूब मनाया गया. तमाम प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. खूब पटाखे भी फोड़े गए. लेकिन, अब दिल्ली-एनसीआर की हवा का बुरा हाल हो गया है. शुक्रवार के लड़के दिल्ली का वायु गुणवत्ता गिरकर 400 पर कर गया है. इधर, देश भर में ठंड का इंतजार लंबा होते दिख रहा है, तो साउथ इंडिया में तमिलनाडु और केरल सहित कई राज्य में आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: दिवाली बीत गई और जश्न भी. तमाम प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए. लोगों ने खूब आतिशबाजी कीं. शाम को तो मानो दिल्ली की आसमान पटाखे की चमक और धुएं से भर गया. इस जश्न का साफ असर शुक्रवार की सुबह देखने को मिला. घर से निकलते हैं दिख रहा है कि आसमान धुंध से भरा हुआ है और हवा दमघोंटू बनी हुई है. दिवाली के बाद तड़के सुबह दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गिरकर 404 पहुंच गई है.
Aqi.in के मुताबिक, दिल्ली में स्थिती है ऐसी बन गई है कि सुबह तक दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं बची. शुक्रवार को तड़के दिल्ली की एक यूआई 400 पर कर गई है जो की अत्यंत खतरनाक मानी जाती है. जेएलएन स्टेडियम दिल्ली में तड़के 4 बजे तक एक्यूआई 374 दर्ज की गई. वहीं गुरुवार की सुबह दिल्ली की औसत एक्यूआई 329 मापी गई थी. पटाखे न फोड़ने के तमाम प्रतिबंध और अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. अब इसकी कीमत दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को चुकानी होगी.
दिवाली की शाम दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर एक्यूआई कैसा रहा? सीपीसीबी के मुताबिक रात में दिल्ली का औसत AQI 331 दर्ज किया गया.
स्टेशन- एक्यूआई अलीपुर 318 आनंद विहार 388 अशोक विहार 360 आया नगर 330 बवाना 373 बुराड़ी 357 चांदनी चौक 303
मौसम विभाग ने बताया कि दिवाली बीत जाने के बाद, अगर पहाड़ी इलाकों को छोड़ दें तो देश के मैदानी इलाकों में ठंड का कोई नामोनिशान नहीं है. हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. लेकिन, दोपहर में खिलती धूप के बीच गर्मी आसमान छू रही है. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा. वहीं दीपावली के बाद जमकर हुई आतिशबाजी के बाद तो दिल्ली के आसमान भी धुंध से पट गए हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण आंध्र प्रदेश और दक्षिण तमिलनाडु के ऊपर एक-एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना रहे हैं. इनके वजह से तमिलनाडु के सभी जिले और केरल में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन दोनों राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम प्रणाली दिल्ली से कुछ अलग है. दीपावली के बाद यूपी बिहार मैं मौसम करवट बदलेगा. इसी हफ्ते राज्य में ठंड दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से बिहार में ठंड का असर दिखना शुरू कर सकता है.
Tags: Air pollution, Delhi AQI, Diwali Celebration, Diwali cracker banFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 06:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed