40 साल बाद 40 मिनट की मिग-21 की उड़ान IAF चीफ ने दी अपने अंदाज में विदाई

MiG-21: दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ था कोई फाइटर जेट की चोरी हुई थी. यह चोरी किया गया फाइटर कोई और नहीं बल्कि मिग-21 ही था. 60 के दशक में मिग की धमक ऐसी थी कि सभी देश उसकी तकनीक चाहते थे, खास तौर पर अमेरिका और इजरायल.खुफिया ऑपरेशन चलाने के माहिर इजरायल की मोसाद ने इराकी वायुसेना से मिग 21 को चुराने के लिए ऑपरेशन डायमंड लॉन्च किया और मुनीर रेड्फा नाम के इराकी पायलट के जरिए 16 अगस्त 1966 में दुनिया की सबसे चर्चित चोरी करवा दी. यह किस्सा तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.अब जब भारतीय वायुसेना के मिग-21 रिटायर होगा तो भी यह गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बन जाएगा.

40 साल बाद 40 मिनट की मिग-21 की उड़ान IAF चीफ ने दी अपने अंदाज में विदाई