शहीद CRPF जवान को 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि भारत माता की जय के नारों के साथ दी अंतिम विदाई

रोहतास निवासी सीआरपीएफ के जवान धर्मेंद्र सिंह ओडिशा में नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. गुरुवार को उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. उनके 12 साल के बेटे रोशन ने उन्‍हें मुखाग्नि दी. इस दौरान वहां का माहौल भावुक हो गया. इस मौके पर वहां सीआरपीएफ के डीआईजी और रोहतास के एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद थे.

शहीद CRPF जवान को 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि भारत माता की जय के नारों के साथ दी अंतिम विदाई
सासाराम (रोहतास). बिहार के रोहतास जिले का लाल नक्‍सली हमले में शहीद हो गया था. CRPF के शहीद जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह का गुरुवार को अंतिम संस्‍कार कर दिया गया. शहीद के 12 साल के बेटे ने उन्‍हें मुख‍ाग्नि दी. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग उमड़ पड़े थे. उन्‍होंने अपने लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस बीच भारत माता की जय के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. इस मौके पर सीआरपीएफ के आलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के भी वरिष्‍ट अफसर मौके पर मौजूद थे. धर्मेंद्र सिंह ओडिशा के नऊपड़ा में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. शहीद धर्मेंद्र रोहतास जिला के कछवा ओपी के सरैया के रहने वाले थे. वह CRPF की 19वीं बटालियन में तैनात थे. धर्मेंद्र कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव सरैया पहुंचा, ग्रामीण भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. हजारों की संख्या में युवा शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. बुधवार रात को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा था. गुरुवार सुबह को उनका पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. 12 वर्ष के पुत्र रोशन ने दी मुखाग्नि शहीद धर्मेंद्र का 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान वहां उपस्थित तमाम ग्रामीण के अलावा अधिकारियों की भी आंखें नम हो गई थीं. यह दृश्य काफी मर्माहत कर देने वाला था. किसान रामायण सिंह का जवान बेटा देश के नाम कुर्बान हो गया, लेकिन इस असीम दुख की घड़ी में भी उनके चेहरे पर शहीद बेटे के सम्मान में गर्व दिख रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि धर्मेंद्र ने उनके गांव का नाम रोशन कर दिया है. उनके गांव का बेटा धर्मेंद्र कुमार सिंह आज देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि जब भी वे गांव आते थे, तो सभी से मिलते जुलते थे. बिहार के हिस्से एक और शहादत, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए रोहतास के धर्मेंद्र  आलाधिकारी रहे मौजूद सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार के अलावे रोहतास के एसपी आशीष भारती, डीआईजी छत्रनिल सिंह, उपविकास आयुक्त शेखर आनंद के साथ अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे. अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि. सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. पूरा सीआरपीएफ अपने साथी की वीरता को सैल्‍यूट करता है. नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए हैं धर्मेंद्र बता दें कि नक्सलियों से लोहा लेते हुए ओडिशा के जंगलों में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए थे. इनमें रोहतास के धर्मेंद्र कुमार सिंह भी थे. धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे. उनकी 2 संतान हैं. शहीद जवान सरैया गांव के किसान रामायण सिंह के बड़े पुत्र थे. चह साल 2011 में CRPF में भर्ती हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Naxal attackFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 15:00 IST