F-35 Su-57 और J-35 जैसे 5th जेन जेट हो जाएंगे बेबस एयर डिफेंस के लिए गेमचेंजर THAAD-आयरन डोम छूटेगा पीछे
India Anti Stealth Radar Grid: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला के प्राचीर से मिशन सुदर्शन चक्र की बात कही थी. यह नेशनल एयर डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में काफी अहम है. पीएम मोदी की घोषणा के बाद से भारतीय वैज्ञानिक देश को किसी भी तरह के एरियल थ्रेट यानी हवाई हमले से बचाने के लिए कटिंग एज टेक्नोलॉजी की मदद से एयर डिफेंस सिस्टम और रडार डेवलप करने में जुट गए हैं. उस मुहिम में ऐतिहासिक सफलता मिली है.