हेलो फ्रेंड कैसे हैं आपभरोसे में लेकर किया ऐसा कांड की उजड़ गई दुनिया

Online Fraud: सरकार और पुलिस-प्रशासन की ओर से ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर लोगों को बार-बार आगाह किया जाता है. इसके बावजूद ऐसे फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं.

हेलो फ्रेंड कैसे हैं आपभरोसे में लेकर किया ऐसा कांड की उजड़ गई दुनिया
तिरुवनंतपुरम. स्‍मार्टफोन और इंटरनेट के विस्‍तार से लोगों को काफी सुविधाएं मिली हैं. लोग घर बैठे नॉलेज हासिल करने के साथ ही अन्‍य जरूरी काम निपटाने लगे हैं. पहले जिसे करने में काफी वक्‍त लगता था, इंटरनेट की वजह से अब वह आसान हो गया है. हालांकि, इसके कई दुष्‍प्रभाव भी सामने आए हैं. ऑनलाइन या साइबर फ्रॉड के मामले भी काफी बढ़ गए हैं. अनेकों लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है. ठगों ने एक शख्‍स से 2 करोड़ रुपये ठग लिए. प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जनकारी के अनुसार, कंबोडिया में एक कॉल सेंटर के जरिए एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केरल पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. केरल के अलग-अलग जिलों के निवासी इन आरोपियों ने तिरुवनंतपुरम के रहने वाले व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. शहर पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने राज्य की राजधानी में ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर फ्रॉड के लिए क्रिमिनल लाए नया जुगाड़, लड़की पूछेगी सवाल, एक बटन दबाते ही लुट जाएंगे आप विश्‍वास में लेकर दिया धोखा पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शेयर बाजार में निवेश की सलाह से उसका विश्वास हासिल कर ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों की पहचान कोझिकोड के सादिक (48), इडुक्की के शफीक (37), वडाकारा के सादिक (24) और त्रिशूर के नंदू कृष्णा के रूप में हुई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की व्यापक जांच शुरू की जिसमें पता चला कि अपराध की साजिश देश के बाहर रची गई गई थी. फ्रॉड की इस घटना को कंबोडिया के एक कॉल सेंटर के जरिए इसे अंजाम दिया गया. सरकारी बैंकों का इस्‍तेमाल जांच में पता चला कि गिरोह द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी गई राशि को विभिन्न सरकारी बैंकों की शाखाओं के माध्यम से ट्रांसफर किया जा रहा था. मामले की विस्तार से की गई जांच में आरोपियों की भूमिका का पता चला, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में यहां की एक अदालत से उन्हें रिमांड पर लिया गया. साथ ही बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है. Tags: Kerala News, National News, Online fraudFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 22:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed