Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज अभिनेता की मूवी से कर्ज में डूबे निर्माता

Complaint against Kamal haasan: कमल हासन के खिलाफ उन्हीं की फिल्म में साथ काम करने कर चुके लोगों ने कांउसिल में शिकायत दर्ज कराई है. कमल हासन पर फिल्म उत्तम विलेन के प्रोड्यूसर लिंगुसामी ने तिरुपति ब्रदर्स के को- प्रोड्यूसर ने सुभाष चंद्र बोस के साथ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में काउंसिल में शिकायत दर्ज करवाई है.

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज अभिनेता की मूवी से कर्ज में डूबे निर्माता
नई दिल्लीः सिनेमा के जाने- माने सुपरस्टार कमल हासन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, अभिनेता के खिलाफ निर्देशक और निर्माता लिंगुसामी ने तिरुपति ब्रदर्स के को- प्रोड्यूसर ने सुभाष चंद्र बोस के साथ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में काउंसिल में शिकायत दर्ज करवाई है. आपको बता दें कि इन दिनों जाने- माने चेहरों ने साल 2015 की फिल्म ‘उत्तम विलेन’ में एक साथ काम किया, जिसने तिरुपति ब्रदर्स को कर्ज में धकेल दिया है. ‘उत्तम विलेन’ की असफलता के बाद कमल हासन ने उनके साथ फिल्म करने का वादा किया था, लेकिन 9 साल तक उन्होंने इस पर अमल नहीं किया. 2 मई को साझा किए गए एक बयान में प्रोड्यूसर लिंगुसामी ने बताया कि कैसे कमल हासन ने कई बार स्क्रिप्ट बदली, जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. उन्होंने यह भी बताया कि वे मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ का रीमेक बनाना चाहते थे. हालांकि, कमल हासन ने इसे करने से इनकार कर दिया और फिर कुछ ही हफ्तों में एक अलग बैनर के लिए फिल्म करने लगे. ‘उत्तम विलेन’ की असफलता (Uttama Villain fallier) के बाद कमल हासन ने प्रोडक्शन हाउस के लिए 30 करोड़ रुपये के बजट वाली एक और फिल्म करके इसकी भरपाई करने का वादा किया था. हालांकि, उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया. लिहाजा अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मदद मांगी है. परिषद ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. A clarification about #Uthamavillian pic.twitter.com/6CURcEMPBv — Thirrupathi Brothers (@ThirrupathiBros) April 17, 2024

मालूम हो कि ‘उत्तम विलेन’ (Uttama Villain) कमल हासन द्वारा लिखित और रमेश अरविंद द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा है. यह एक ऐसे अभिनेता के बारे में है जो ब्रेन ट्यूमर के कारण अपने आखिरी दिन गिन रहा है. फिर वो अपनी आखिरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए अपने गुरु के पास पहुंचता है और अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करता है. 2015 की फिल्म में कमल हासन, के विश्वनाथ, के बालाचंदर, जयराम, एंड्रिया जेरेमिया, पूजा कुमार, नासर, पार्वती थिरुवोथु और उर्वशी सहित अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Tags: Kamal haasan, Kamal hassan, South cinema, South cinema NewsFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed