वोटिंग के दिन भोजन और सिनेमा देखने में मिलेगा डिस्काउंट फ्री में बाइक सेवा

Delhi News : निर्वाचन आयोग की मानें तो राजधानी के मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान स्थल तक आने और जाने के लिए फ्री बाइक की सुविधा मिल सकती है. इसके साथ ही दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में कुछ और बड़े ऐलान कर सकती है.

वोटिंग के दिन भोजन और सिनेमा देखने में मिलेगा डिस्काउंट फ्री में बाइक सेवा
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती दो चरणों में मतदान प्रतिशत घटने के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस बार के लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों में एक तिहाई सीटों पर 5 फीसदी से ज्यादा की कमी देखी गई है. मतदान प्रतिशत में कमी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया है. दिल्ली निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए तरह-तरह के उपाय शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. दिल्ली निर्वाचन आयोग की मानें तो राजधानी के मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान स्थल तक आने और जाने के लिए फ्री बाइक की सुविधा मिल सकती है. इसके साथ ही दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में बड़े ऐलान कर सकती है. बता दें कि निर्वाचन आयोग लोगों को मतदान के दौरान सप्ताह के अंत में बाहर जाने से रोकने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. राजधानी के मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान स्थल तक आने और जाने के लिए फ्री बाइक की सुविधा मिल सकती है. (FILE PHOTO) मतदान के दिन चुनाव आयोग की अनोखी पहल बता दें कि निर्वाचन आयोग दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर और शीतल पेय पदार्थों के साथ-साथ कुलिंग की भी व्यवस्था की बात सामने आ रही है. माना जा रहा है कि मतदाताओं को धूप से बचने के लिए घर से गाड़ी के साथ-साथ मतदान स्थलों पर कुलर की भी व्यवस्था हो सकती है. दिल्ली निर्वाचन आयोग की मानें तो लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैपिडो ग्रुप ने स्वेच्छा से यह प्रस्ताव दिया है कि मतदान के दिन वह लोगों को फ्री में मतदान स्थल पर लाएगी. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हमलोग विचार कर रहे हैं कि अगर कानूनी तौर पर यह संभव हुआ तो इसका उपयोग किया जाए या नहीं. आपको बता दें कि दिल्ली में रैपिडो के पास 8000 से अधिक बाइक हैं. खासकर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को भी फ्री में घर से मतदान केंद्रों पर लाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इस पर बातचीत चल रही है. दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कुलिंग की भी व्यवस्था की जा सकती है. ये भी पढ़ें: 2015 में लूट लिए थे 1200 रुपये, अब बारह सौ से भी ज्यादा रातें बिताएंगे जेल में, कोर्ट का यह फैसला सुनकर चौंक जाएंगे आप निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 25 मई के आस-पास काफी लोग घूमने बाहर जा सकते हैं. ऐसे में मेरे लिए चुनौती है कि उन्हें मतदान केंद्रों तक कैसे लाएं? आपको बता दें कि 23 मई को बुद्धपूर्णिमा है और 25 व 26 मई को सप्ताहांत है. ऐसे में काफी लोग 24 जनवरी की एक दिन की छुट्टी लेकर घूमने बाहर निकल सकते हैं.कुलमिलाकर निर्वाचन आयोग अब लोगों को दिल्ली में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करने में लग गई है. इसके रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापार संगठनों, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली में सिनेमा हॉल संचालकों के साथ भी बैठक चल रहा रहा है. Tags: Delhi Elections, Election, Election Commission of India, Voting boycottFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed