Chandra Grahan Timing in Chhattisgarh: रायपुर में शाम 525 बजे से होगा शुरु पढ़ें कब तक रहेगा

Raipur News: कार्तिक पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण प्रदेश के साथ ही देश-दुनिया में देखा जा सकेगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा. सुबह से ही ग्रहण का सूतक काल शुरू हो गया है. सूतक में शुभ कार्य और सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान वर्जित माने गए हैं. इस दौरान प्रदेश के सभी मंदिरों के पट भी बंद रहेंगे.

Chandra Grahan Timing in Chhattisgarh: रायपुर में शाम 525 बजे से होगा शुरु पढ़ें कब तक रहेगा
हाइलाइट्सचंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिएग्रहण की समाप्ति के बाद ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए रायपुर. देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में चन्द्र ग्रहण (Eclipse) के चलते आज प्रदेश के तमाम मंदिरों और शिवालयों के पट (Gates) बंद है. महामाया देवी भैरव बाबा, चंद्रहासिनी, दंतेश्वरी मंदिर सहित सभी मंदिरों में ग्रहण काल की समाप्ति के बाद शाम सात बजे ही पूजा-अर्चना होगी. इस साल के अंतिम चंद्रग्रहण (Last Lunar eclipse) की वजह से सभी देवस्थानों में दर्शन अभी बंद किए हुए हैं. शास्त्रों के मुताबिक ग्रहणकाल में पूजा-अर्चना वर्जित है. इसमें सिर्फ पाठ किया जा सकता है. रायपुर में चन्द्र ग्रहण शाम को 5.25 से 6.18 बजे तक रहेगा. प्रदेश के महामाया देवी मंदिर के पुजारी बबलू महाराज के मुताबिक चंद्र ग्रहण का सूतक प्रातः 8:21 बजे से प्रारंभ हो चुका है. इस अवधि में भगवान को स्पर्श करना भी निषेध माना गया है. यह समय मंत्र जाप के लिए उत्तम माने गए हैं. इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे. वैसे ग्रहण काल के समय घर से निकलना भी वर्जित बताया गया है. उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों से मिट्टी और जल लेकर राहुल गांधी से मिलने जाएंगे कांग्रेस नेता, जानें क्यों? शाम सात बजे आरती और श्रृंगार होगा उन्होंने बताया कि चंद्र ग्रहण का सूतककाल 9 घंटे पहले से प्रारंभ हो जाता है. इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण शाम 5:21 बजे प्रारंभ हो जाएगा. ये ग्रहण 6:19 बजे समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद शाम सात बजे पुन: भगवान के आरती और श्रृंगार किए जाएंगे. इसके साथ ही भक्तों के लिए मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे. पूरे घर में करें गंगाजल का छिड़काव चंद्र ग्रहण के सूतक काल के प्रभावी होने से पहले ही खाने-पीने की चीजों में पहले से तोड़े गए तुलसी के पत्ते को डालकर रखना चाहिए. ग्रहण के दौरान अपने इष्ट देवी-देवताओं के नाम का स्मरण करना चाहिए. ग्रहण के दौरान इसके असर को कम करने के लिए मंत्रों का जाप करना चाहिए. ग्रहण की समाप्ति के बाद ही सूतक खत्म हो जाता है. फिर पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. शुभ काम और पूजा-अर्चन न करें ग्रहण के दौरान न ही भोजन पकाना चाहिए और न ही कुछ खाना-पीना चाहिए. ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ काम या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं का ग्रहण नहीं देखना चाहिए और न ही घर से बाहर जाना चाहिए. ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों नहीं छूना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Lunar eclipse, News 18FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 15:35 IST