तालाब में डूबा नेशनल मिलिट्री स्कूल का 10वीं का छात्र मच गया हड़कंप

Dholpur News : धौलपुर में स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की तालाब में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ छात्र यूपी के मथुरा का रहने वाला था. हादसे के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

तालाब में डूबा नेशनल मिलिट्री स्कूल का 10वीं का छात्र मच गया हड़कंप
हरवीर शर्मा. धौलपुर. धौलपुर जिले में ताल (तालाब) में डूब जाने से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई है. वह अपने दोस्तों के साथ ताल पर नहाने गया था. वहां वह पानी में डूब गया. हादसे का शिकार हुआ छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला था. एसडीआरएफ की टीम ने छात्र के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. धौलपुर एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र करण पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी मथुरा गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ विश्नोदा के ताल में नहाने चला गया था. नहाते समय छात्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया. घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. इस पर वे मौके पर पहुंचे और तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. धौलपुर में भारी बारिश से 20 लोगों की मौत हो चुकी है धौलपुर में बीते दिनों से चल रहे भारी बारिश का दौर में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं. धौलपुर में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी. धौलपुर में बारिश का यह दौर बुधवार तड़के शुरू हुआ था. उसके बाद यह गुरुवार को दोपहर तक चला था. करीब 42 घंटे तक रुक-रुककर हुई भारी बारिश के कारण वहां पूरा जिला पानी-पानी हो गया. इस दौरान 11 इंच से ज्यादा बारिश हुई. भारी बारिश से फसलें बर्बाद हो गई. हाल ही में पार्वती नदी में नहाने गई चार सहेलियां बह गई थी धौलपुर में हाल ही में पार्वती नदी में नहाने गई चार सहेलियां बह गई थी. बाद में अगले दिन उनके शव अलग-अलग जगह मिले थे. वहीं धौलपुर से सटे भरतपुर में भी बीते दिनों भारी बारिश से एक ताल की कच्ची दीवार ढह गई थी. उस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई थी. राजस्थान में इस बार भारी बारिश के कारण सैंकड़ों लोग अकाल मौत के शिकार हो गए. सर्वाधिक हादसे पूर्वी राजस्थान में ही हुए हैं. Tags: Big news, Dholpur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed