देवघर से वाराणसी टाटा नगर से पटना समेत 10 नई वंदेभारत के जानें रूट

Indian Railway- देश के कई शहरों से 10 नई वंदेभारत और चलाने की तैयारी है. 15 सितंबर को ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. यहां जानें इनके प्रमुख रूट-

देवघर से वाराणसी टाटा नगर से पटना समेत 10 नई वंदेभारत के जानें रूट
नई दिल्‍ली. वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. इस वजह से रेल मंत्रालय लगातार इनकी संख्‍या में इजाफा कर रहा है. देश के कई शहरों से 10 नई वंदेभारत और चलाने की तैयारी है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा इन ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किए जाने की संभावना है. नई वंदेभारत के कौन-कौन से रूट हो सकते हैं. आइए जानें. हालां‍कि अभी रूट को पीएमओ से स्‍वीकृत नहीं मिली है. मौजूदा समय देश के 55 वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं, जो पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर सभी राज्‍यों के तमाम शहरों को कनेक्‍ट कर रही हैं. इनमें से तमाम ट्रेनों की ऑक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्‍यादा है. मांग के अनुसार नए नए रूटों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे मंत्रालय ने 10 प्रमुख रूटों पर वंदेभारत चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. संभावित रूट में ट्रेन सेट पहुंचना भी शुरू हो गए हैं. ये होंगे संभावित रूट देवघर से वाराणसी, टाटा नगर से पटना, टाटानगर से बहावलपुर, भागलपुर से हावड़ा, आगरा से वाराणसी समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के बीच रूट लगभग तय है. बस पीएमओ की स्‍वीकृत का इंतजार है. इस तरह टाटानगर और वाराणसी को दो-दो और वंदेभारत मिल जाएंगी. इन राज्‍यों को कनेक्‍ट करेंगी उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारंखड,ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बेंगलुरू और कर्नाटक प्रमुखरूप से शामिल हैं. वंदेभारत स्‍लीपर और वंदे मेट्रो भी जल्‍द मौजूदा सिटिंग वंदेभारत के अलावा दो नई श्रेणी की वंदेभारत जल्‍द आने वाली हैं. वंदेभारत स्‍लीपर और वंदेभारत मेट्रो लोगों के ि‍लए उपलब्‍ध होंगी. दोनों ट्रेनों की इंटरनल डिजाइन मौजूदा से काफी अलग होगा. दोनों ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो चुका है. संभावना है कि दिवाली तक इनका उद्घाटन हो जाएगा. जिससे लोग त्‍यौहार में नए स्‍वरूप वाली वंदेभारत का आनंद उठा सकें. Tags: Vande bharat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed