यूपी हो या बिहार जल्‍द ही कम किराए में सोते हुए सफर को हो जाएं तैयार

Non AC Coach Increase-भारतीय रेलवे ने आम लोगों को ट्रेन में सुविधाजनक सफर कराने के लिए खास प्‍लान बनाया है. इसके तहत हर साल 3400 नॉन ऐसी कोच बनाए जाएंगे. यानी स्‍लीपर और जनरल कोच में सफर करने वालों को राहत मिलने जा रही है.

यूपी हो या बिहार जल्‍द ही कम किराए में सोते हुए सफर को हो जाएं तैयार