मंदिर के बाहर हाथ फैलाए मासूम सरकारी गाड़ी रुकी और बदल गई किस्मत

Odisha IAS Usha Padhee News: भुवनेश्वर में श्रीराम मंदिर के सामने भीख मांगते एक बच्चे को देखकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उषा पाढी ने गाड़ी रुकवाई और तुरंत कार्रवाई की. BMC को अलर्ट कर बच्चे और उसके पिता को सहाय शेल्टर होम भिजवाया गया, जहां उनके रहने, इलाज और शिक्षा की व्यवस्था हुई. यह संवेदनशील शासन की मिसाल है.

मंदिर के बाहर हाथ फैलाए मासूम सरकारी गाड़ी रुकी और बदल गई किस्मत