बिहार में आग कौन लगा रहा मुहर्रम हिंसा के पीछे सियासी खेल या सामाजिक बदलाव
बिहार में आग कौन लगा रहा मुहर्रम हिंसा के पीछे सियासी खेल या सामाजिक बदलाव
Bihar Muharram Violence: बिहार में मुहर्रम 2025 के दौरान मोतिहारी, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में सांप्रदायिक झड़पों ने राज्य को हिलाकर रख दिया. पथराव, तोड़फोड़ और हत्या की घटनाओं ने शांति भंग की. क्या यह पक्ष और विपक्ष, दोनों ओर से 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति है या बढ़ती मुस्लिम आबादी और बदलते जनसांख्यिकीय समीकरणों का परिणाम? बिहार की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.