रेत से रंगमंच तक कालबेलिया का कमाल! अमेरिका में धमाल राजस्थान में दोहरा सम्मान - सेनू सपेरा का ग्लोबल जलवा
रेत से रंगमंच तक कालबेलिया का कमाल! अमेरिका में धमाल राजस्थान में दोहरा सम्मान - सेनू सपेरा का ग्लोबल जलवा
Kalbelia Folk Art : रेगिस्तान की रेत से जन्मी कालबेलिया लोक कला आज दुनिया के बड़े मंचों पर राजस्थान की पहचान बन चुकी है और इसकी सबसे सशक्त आवाज हैं अंतरराष्ट्रीय कलाकार सेनू सपेरा. अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका में अपनी दमदार प्रस्तुतियों से विदेशी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहीं सेनू सपेरा को उसी दौरान राजस्थान में भी दोहरे सम्मान से नवाजा गया. गणतंत्र दिवस पर जोधपुर और फलोदी में एक साथ मिले सम्मान ने उनके संघर्ष, साधना और लोक संस्कृति के प्रति समर्पण को नई ऊंचाई दी है.