आज AI से डर रहे हैं 40 साल पहले कैलकुलेटर देखकर उड़ गई थी नींद सोशल मीडिया पर वायरल हुई 1986 की फोटो
Viral Photo: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 40 साल पुरानी तस्वीर में देखिए कैसे गणित के शिक्षकों ने कैलकुलेटर के खिलाफ मोर्चा खोला था. आज के एआई (AI) युग में यह घटना हमें तकनीक और शिक्षा के बीच के बदलते रिश्तों की दिलचस्प झलक दिखाती है.