वो स्त्री जिनकी सुंदरता ने युद्ध कराए इतिहास को नया मोड़ दिया पर बुद्ध ने उन्हें शांति दी! नगरवधू से भिक्षुणी बन जाने की अनकही कहानी

Ancient Indian History Facts : करीब 2500 साल पहले जब बिहार के वैशाली की गलियों में रथों की गूंज हुआ करती थी, तब इतिहास एक ऐसी स्त्री को गढ़ रहा था जिनपर राजाओं की नजरें ठहर जाया करती थीं. वहां एक ऐसी सुंदरी का वास था जिनकी एक मुस्कान पर साम्राज्य दांव पर लग जाते थे. यह कहानी है एक ऐसी रहस्यमयी सुंदर स्त्री की जिन्होंने सौंदर्य से सत्ता हिलाई और त्याग से युग बदल दिया. लेकिन, समय जब परिवर्तन हुआ तो इतिहास बताता है कि वह विलासिता के शिखर से उतरीं और अध्यात्म के शून्य में विलीन हो गईं!

वो स्त्री जिनकी सुंदरता ने युद्ध कराए इतिहास को नया मोड़ दिया पर बुद्ध ने उन्हें शांति दी! नगरवधू से भिक्षुणी बन जाने की अनकही कहानी