महाकुंभ: स्नान के बाद लौटते समय आपको बस-टेंपो का नहीं करना होगा इंतजार
महाकुंभ: स्नान के बाद लौटते समय आपको बस-टेंपो का नहीं करना होगा इंतजार
संगम स्नान के बाद वापसी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. न तो आपको बस या टेंपो के लिए इधर-उधर भटकना होगा, न ही सड़कों पर धक्के खाने होंगे. भारतीय रेलवे ने आयोजन स्थल से लोगों को बाहर ले जाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
नई दिल्ली. महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के बाद वापसी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. न तो आपको बस या टेंपो के लिए इधर-उधर भटकना होगा, न ही सड़कों पर धक्के खाने होंगे. भारतीय रेलवे ने आयोजन स्थल से लोगों को बाहर ले जाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत लोगों को सुविधाजनक ढंग से शहर के बाहर भेजा जाएगा. इससे दूसरे राज्यों के अलावा आसपास के तमाम जिलों के लोगों को राहत होगी.
महाकुंभ में इस साल 50 करोड़ लोगों के पहुंचाने की संभावना है, पिछले साल से यह संख्या करीब दोगुनी होगी, जिसमें ज्यादातर ट्रेनों से आते हैं. पूर्व में ट्रेनों से आने वालों के पास यही समस्या रहती थी कि लौटते समय परेशानी होती है. पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस लोगों के वापसी के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है. आयोजन से बाहर ले जाने के लिए 2000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो प्रयागराज के अन्य स्टेशनों से होते हुए आपसपास के तमाम शहरों को जाएंगी. इस वजह से उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों के लोगों की महाकुंभ से वापसी में सुविधाजनक होगी सकेगी.
रेलवे के ये खास इंतजाम
महाकुंभ के दौरान रेलवे 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाएगा. इनमें करीब 10 हजार ट्रेनें ऐसी होंगी, जो नियमित रूप से चलेंगी. तीन हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इतनी ट्रेनें तो केवल उत्तर मध्य रेलवे चलाएगा, इसके अलावा अन्य जोन भी कुंभ के लिए ट्रेनें चलाएंगे. इस तरह देश के किसी भी कोने से कुंभ पहुंचना आसान हो जाएगा.
रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए, 23 जोड़ी (कुल 46 ट्रेनों) को प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. यह पहल लोगों की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगी.
Tags: Indian Railway news, Kumbh Mela, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed