अजमेर में बारिश का कहर: बोराज तालाब की 40 फीट पाल टूटी कॉलोनियों में तबाही
Ajmer News Hindi: अजमेर के बोराज इलाके में 40 फीट ऊंचे तालाब की पाल लगातार बारिश से टूट गई. पानी के तेज बहाव से कई कॉलोनियों में मकानों को नुकसान पहुंचा और करोड़ों की संपत्ति बह गई. हालांकि प्रशासनिक सतर्कता से लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
