UPSC के इतिहास में इस IAS को मिले सबसे ज्यादा अंक देखिए 10 सालों का रिकॉर्ड

UPSC Topper List: संघ लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा 20 सितंबर 2024 को होगी. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी यूपीएससी मुख्य परीक्षा देंगे. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को पिछले कुछ सालों के यूपीएससी टॉपर और उनके द्वारा हासिल किए गए मार्क्स की जानकारी भी होनी चाहिए.

UPSC के इतिहास में इस IAS को मिले सबसे ज्यादा अंक देखिए 10 सालों का रिकॉर्ड
नई दिल्ली (UPSC Topper List). इस साल 13.4 लाख अभ्यर्थियों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दी थी. इनमें से 14,627 इसमें सफल हुए थे. अब यही सफल अभ्यर्थी 20 सितंबर 2024 को यूपीएससी मुख्य परीक्षा देंगे. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल करने का अवसर मिलता है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पिछले कुछ सालों के टॉपर, उनके मार्क्स और स्ट्रैटेजी की जानकारी होनी चाहिए. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा कुल 2025 अंकों की होती है (UPSC Exam). इसमें तीन चरण होते हैं- यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और यूपीएससी इंटरव्यू. यूपीएससी परीक्षा के तहत मिलने वाली सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तीनों चरण पास करना जरूरी है. यूपीएससी परीक्षा 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था. कई यूपीएससी टॉपर अलग-अलग वजहों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. जानिए संघ लोक सेवा आयोग के इतिहास में सबसे ज्यादा मार्क्स किसने हासिल किए हैं. UPSC Toppers in 10 Years: यूपीएससी परीक्षा के टॉपर यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. यूपीएससी टॉपर की चर्चा सालों तक होती है. जानिए 2014 से 2024 के बीच यूपीएससी परीक्षा में किसने टॉप किया था- सालयूपीएससी टॉपरयूपीएससी टॉपर के मार्क्स2023आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava Marksheet)10992022इशिता किशोर (Ishita Kishore UPSC Marks)10942021श्रुति शर्मा11052020शुभम कुमार10542019प्रदीप सिंह10722018कनिष्क कटारिया11212017अनुदीप दुरीशेट्टी (Anudeep Durushetty Marks)11262016नंदिनी के.आर.11202015टीना डाबी (Tina Dabi IAS Marks)10632014इरा सिंघल1082 यह भी पढ़ें- पहला अटेंप्ट, पहली रैंक! यूपीएससी के इतिहास में दर्ज है इन IAS अफसरों के नाम Anudeep Durishetty Marks: अनुदीप दुरीशेट्टी कौन हैं? अनुदीप दुरीशेट्टी ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तेलंगाना के जगत्याल से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में BTech की डिग्री हासिल की थी. बीटेक करने के बाद उन्हें गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिल गई थी. लेकिन वह आईएएस अफसर बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उन्हें यूपीएससी सीएसई में 1126 मार्क्स मिले थे. यूपीएससी के इतिहास में 1126 ही सबसे ज्यादा मार्क्स हैं. इस रिकॉर्ड को आज तक कोई अफसर नहीं तोड़ पाया है. Tags: UPSC, Upsc result, Upsc topperFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed