डॉक्टर की हत्या पर TMC में रार! सांसद ने ही की कमिश्नर की गिरफ्तारी की मांग
डॉक्टर की हत्या पर TMC में रार! सांसद ने ही की कमिश्नर की गिरफ्तारी की मांग
TMC MP Sukhendu Sekhar Ray: टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय की एक मांग ने ममता बनर्जी की सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके जवाब में पुलिस ने उनको समन भेजा है.
कोलकाता. वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की मांग करके हड़कंप मचा दिया है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए और पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि पता लगाया जा सके कि आत्महत्या की कहानी किसने फैलाई, हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, किसने आरोपी संजय रॉय को इतना प्रभावशाली बनने में मदद की और तीन दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया. रॉय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘इस तरह के सैकड़ों सवाल हैं. उन्हें बोलने दीजिए.’
इसके बाद कोलकाता पुलिस ने टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को तलब किया है. रॉय को नोटिस भेजकर शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. घटना के 3 दिन बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पास खोजी कुत्ते को भेजे जाने की गलत सूचना फैलाने के लिए रॉय को बीएनएस की धारा 35(1) के तहत नोटिस भेजा गया है.
Kolkata Doctor Murder: आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर पर 35 मिनट तक ढाए क्या-क्या जुल्म? संजय रॉय से सीबीआई पूछेगी ये सवाल
सुखेंदु शेखर रॉय तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं. इसके बावजूद उन्होंने पार्टी की लाइन से हटकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. जिससे पूरे टीएमसी में खलबली मच गई है. सुखेंदु शेखर रॉय तृणमूल कांग्रेस से 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. राज्यसभा में फिलहाल उनका तीसरा कार्यकाल है. 75 साल के सुखेंदु शेखर रॉय कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.
Tags: Brutal Murder, Brutal rape, Doctor murder, West bengalFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed