महाराष्ट्रः देवेंद्र फडणवीस 5वें पूर्व मुख्यमंत्री जो जूनियर बने जानें पहले किन 4 का हो चुका है डिमोशन
महाराष्ट्रः देवेंद्र फडणवीस 5वें पूर्व मुख्यमंत्री जो जूनियर बने जानें पहले किन 4 का हो चुका है डिमोशन
Maharashtra News: 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं. उनसे पहले शंकरराव चव्हाण, शिवाजीराव पाटिल निलांगकर, नारायण राणे और अशोक चव्हाण भी ऐसे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने पद से हटने के बाद दूसरों की सरकार में मंत्री बनना स्वीकार किया.
मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के सीएम बनने का ऐलान करते वक्त बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होने के मूड में नहीं थे, लेकिन उनकी चौंकाने वाली घोषणा के दो घंटे के अंदर ही साफ हो गया कि वह डिप्टी सीएम बनने को तैयार हैं. दरअसल फडणवीस मुख्यमंत्री रहे हैं और अब शिंदे के डिप्टी के रूप में शायद उन्हें सुहा नहीं रहा था. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब महाराष्ट्र में किसी पूर्व मुख्यमंत्री को जूनियर पद लेना पड़ा हो. फडणवीस से पहले 4 और नेता ऐसे रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतरने के बाद किसी दूसरे की सरकार में मंत्री पद से संतुष्ट होना पड़ा.
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद गुरुवार शाम को जब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सबको यही उम्मीद थी कि फडणवीस सीएम बनेंगे और शिंदे उनके डिप्टी. लेकिन फडणवीस ने सीएम पद के लिए शिंदे का नाम आगे कर दिया, साथ ही ये भी कहा कि वह खुद सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस घोषणा से हर कोई चौंक गया. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके कहा कि फडणवीस बड़ा दिल दिखाते हुए सरकार में शामिल होने जा रहे हैं और डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि फडणवीस के सरकार से अलग रहने के ऐलान के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खुद आगे आने पड़ा था और फडणवीस को डिप्टी सीएम बनने के लिए मनाया गया था.
फडणवीसः पहले सीएम, अब डिप्टी सीएम
देवेंद्र फडणवीस 2014 से लेकर 2019 तक पूरे 5 साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना का बीजेपी से गठबंधन टूट गया, तो फडणवीस ने अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी विधायकों के गुट का समर्थन दिखाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. लेकिन ये ज्यादा देर नहीं टिका. पर्याप्त संख्या बल न जुटा पाने के चलते तीन दिन के अंदर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया था. अब एकनाथ शिंदे सरकार में वह डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभाएंगे.
शंकरराव चव्हाणः पवार सरकार में बनना पड़ा वित्त मंत्री
देवेंद्र फडणवीस से पहले भी चार पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे रहे, जिन्होंने बाद में जूनियर पदों पर जिम्मेदारी निभाई. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1975 में कांग्रेस के नेता शंकरराव चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. वसंत दादा पाटिल द्वारा उनकी जगह लेने से पहले वह दो साल इस पद पर रहे थे. 1978 में पाटिल कैबिनेट के मंत्री शरद पवार ने सरकार गिरा दी और खुद मुख्यमंत्री बन गए. पवार की अगुआई में बनी प्रगतिशील लोकतंत्रिक मोर्चा की इस सरकार में शंकरराव चव्हाण वित्त मंत्री बने.
निलांगकरः सुशील शिंदे सरकार में बने राजस्व मंत्री
1985 में शिवाजीराव पाटिल निलांगकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. वह जून 1985 से लेकर मार्च 1986 तक सीएम की कुर्सी पर बैठे. कई साल के बाद जब सुशील कुमार शिंदे की सरकार बनी तो शिवाजीराव पाटिल को उसमें राजस्व मंत्री बनाया गया.
नारायण राणेः देशमुख सरकार में रहे जूनियर मंत्री
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट बताती है कि 1999 में नारायण राणे शिवसेना में रहने के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. उनका कार्यकाल हालांकि एक साल से भी कम का रहा. बाद में उन्होंने शिवसेना छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बाद में वह विलासराव देशमुख की सरकार में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बने.
पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बाद में बने पीडब्लूडी मिनिस्टर
कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण 2008 और 2010 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे. बाद में 2019 में जब उद्धव ठाकरे की अगुआई में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन से महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में आई तो चव्हाण को पीडब्लूडी मिनिस्टर बनाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Devendra Fadnavis, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 14:00 IST