कंगना को उलटा पड़ा दांव प्रज्ञा ठाकुर की तरह BJP ने सुनाया चुप रहने का फरमान
कंगना को उलटा पड़ा दांव प्रज्ञा ठाकुर की तरह BJP ने सुनाया चुप रहने का फरमान
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने शांत रहने के लिए कह दिया है. कभी प्रज्ञा ठाकुर के बयानों से बीजेपी को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था...
Kangana Ranaut News: किसानों पर बयान देकर विवादों में फंसी और खुद बीजेपी के निशान पर आईं कंगना रनौत विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बार कंगना के बयान पर खुद बीजेपी ने उन्हें ऑफिशली सलाह दे दी है. लोग उनकी इस फजीहत की तुलना प्रज्ञा ठाकुर के बयानों से कर रहे हैं जब आखिरकार बीजेपी को उनके बयानों से किनारा करना पड़ा था. कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहां (भारत में) होते हुए भी देर नहीं लगती अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सशक्त नहीं होता.’ उन्होंने कहा, यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर लाशें लटकी थीं, वहां रेप हो रहे थे…’
बीजेपी ने दी ऐसे बयान न देने की सलाह
इसके बाद बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कंगना इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. बता दें कि अगले ही हफ्ते 6 सितंबर को कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है. इधर राहुल गांधी ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है. 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को बीजेपी सांसद ने बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहा जो बीजेपी की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है. ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
‘किसानों का हो रहा चरित्र हनन…’
राहुल गांधी ने यह भी कहा किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, MSP पर सरकार अपना रूख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गयी और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है. अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता. नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी साजिश कर लें – INDIA किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा. वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में कभी देश के किसानो के बारे में ऐसा नहीं कहा है, ऐसे लोग को अपनी पार्टी से निकाले और उनसे माफी मंगवाएं.
प्रज्ञा ठाकुर के बड़े बोल पर चौतरफा आलोचना…
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब भोपाल से सांसद थीं तब कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं बल्कि किसानों की आड़ में भ्रम फैलाने वाले दूसरे लोग हैं. ये किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं और ऐसे लोग जो राष्ट्रघात के लिए तैयार हैं, उन्हें जल्द सजा मिलनी चाहिए और जेल में डालना चाहिए. उन्होंने गोडसे को लेकर भी कड़े बयान दिए थे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दे दिया था. (एजेंसियों से इनपुट)
Tags: BJP, Farmer movement, Kangana RanautFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed