अमरावती मर्डर केस में PFI की एंट्री एनआईए को शक-इरफान को पैसे फ्रंट ने दिए थे
अमरावती मर्डर केस में PFI की एंट्री एनआईए को शक-इरफान को पैसे फ्रंट ने दिए थे
PFIs entry in Amravati murder case: अमरावती केस में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को शक है कि आरोपी इरफान को पीएफआई ने पैसे दिए होंगे. मामले की जांच हो रही है.
मुंबई. अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या में नया मोड़ आ गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को शक है कि उमेश कोल्हे की हत्या के आरोपी इरफान को पैसे कट्टर इस्लामी संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दिए हैं. मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अमरावती के पीएएफआई के चीफ सोहैल से पूछताछ की जा रही है. एनआईए की टीम फिलहाल सोहेल से अभी लगातार पूछताछ कर रही है. एनआईए सोहेल से पैसे के लेनदेन के बारे पूछताछ कर रही है.
इरफान लगातार सोहेल के साथ संपर्क में था
जांच में पता चला है कि आरोपी इरफान लगातार सोहेल के साथ संपर्क में था. एनआईए को शक है इरफान को पैसे शायद पीएएफआई के लोगों ने दिए थे. ये पैसे हत्या में शामिल लोगों को दिए गए होंगे. जांच एजेंसी की टीम अमरावती पीएफआई के प्रमुख सोहेल से लगातार पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amravati Violence, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 19:59 IST