नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार PM पद के लिए लेंगे शपथ कौनसा रंग होगा शुभ

Lucky Colour For PM Modi: 9 जून 2024, दिन रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस दिन किस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है? आइए जानते हैं.

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार PM पद के लिए लेंगे शपथ कौनसा रंग होगा शुभ
Lucky Colour For PM Modi : नरेंद्र मोदी 9 जून 2024, दिन रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार ये दिन बेहद खास माना जा रहा है. रविवार का दिन ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव को समर्पित किया गया है. इस दिन किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए? इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. साथ ही जानेंगे नरेंद्र मोदी के लिए कौनसा रंग शुभ रहेगा? 9 जून 2024 का पंचांग नरेंद्र मोदी यदि 9 जून को शपथ ले रहे हैं. इस दिन ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दोपहर 3 बजर 46 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी. इसी तिथि यानी चतुर्थी तिथि में ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह भी पढ़ें – June Born People: जून में जन्मे लोग होते हैं काफी आकर्षक, इस फिल्ड में बनाते हैं अपना करियर रविवार के लिए शुभ रंग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य उपासना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन आप सुनहरा, नारंगी, गुलाबी, पीला, संतरी रंग, लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं. रविवार के दिन इन रंगों के कपड़े पहनने से कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा मान-सम्मान और यश में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन काला, नीला और ग्रे रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना गया है. नरेंद्र मोदी के लिए शुभ रंग ज्योतिषी हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार नरेंद्र मोदी के लिए शुभ रंग हरा, पीला और सफेद है. इस दिन अगर नरेंद्र मोदी इन तीनों रंगों में से किसी भी रंग के कपड़े पहनते हैं तो ये उनके लिए भाग्यशाली हो सकता है. यह भी पढ़ें – हमेशा घेरे रहती है परेशानी और असफलता? ये 4 बुरी आदतें हो सकती हैं बड़ा कारण, आज ही बदल लें पिछले शपथ ग्रहण समारोह में पहने थे ये कपड़े जब पहली बार यानी साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब उन्होंने सफेद रंग के कुर्ता-पजामा के साथ मड कलर की जैकेट पहनी थी. उसके बाद जब उन्होंने दूसरी बार साल 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो सफेद रंग के कुर्ता-पजामा के साथ ग्रे कलर की जैकेट पहनी थी. Tags: Astrology, Dharma Aastha, Oath Ceremony, PM Modi, ReligionFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed