Marigold Cultivation: तीन बीघा में गेंदा की खेती लागत मात्र 2 हजार महीने में कमाई 60 हजार तक

Marigold Cultivation: फर्रुखाबाद के कोरी खेड़ा गांव के किसान अखिलेश ने गैर-परंपरागत और सीजन के विपरीत गेंदा की खेती कर खेती का पैमाना बदल दिया है. तीन बीघा खेत में मात्र दो हजार रुपये की लागत से उन्होंने गेंदा उगाया और छह महीने में फसल तैयार कर ली. खास बात यह है कि फूल तुड़ाई के साथ उसी खेत में दूसरी फसल भी रोप दी. जिससे डबल फायदा मिला. एक बीघा में करीब 10 कुंतल उत्पादन होता है. गेंदा 60–100 रुपये किलो बिक रहा है और एक महीने में 60 हजार रुपये तक की कमाई हो रही है. अखिलेश बताते है कि कम भूमि में भी फूलों की खेती से स्थिर आय कम रोग और मिट्टी की उर्वरता का लाभ मिलता है जबकि खरीदार खेत से ही फसल उठा लेते हैं.

Marigold Cultivation: तीन बीघा में गेंदा की खेती लागत मात्र 2 हजार महीने में कमाई 60 हजार तक