जहाँ सोलर प्लांट्स ने खेतों से छांव छीनी वहीं किसान ने 5000 खेजड़ी लगा थार को लौटाई जिंदगी

राजस्थान का राज्यवृक्ष खेजड़ी आज सोलर प्लांट्स और शहरीकरण के दबाव में संकट का सामना कर रहा है. इसी बीच जालोर जिले के हरमू गांव के किसान मुरारदान बारहठ ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने खेत में 5,000 से अधिक खेजड़ी के पेड़ लगाकर यह साबित किया कि खेती और प्रकृति साथ-साथ चल सकती हैं. 17 वर्षों तक खेत में फसल न बोकर उन्होंने खेजड़ी को पनपने का अवसर दिया. यह पहल न केवल जैव विविधता को सहारा दे रही है, बल्कि सस्टेनेबल फार्मिंग की नई दिशा भी दिखा रही है.

जहाँ सोलर प्लांट्स ने खेतों से छांव छीनी वहीं किसान ने 5000 खेजड़ी लगा थार को लौटाई जिंदगी