डीएसपी साहब ने करा लिया बालों का रंग लाल तो हिला पूरा महकमा महिला कर्मचारी खड़ी हो गई साथ!

ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक डीएसपी के लाल बालों वाले लुक पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. यूजर्स ने इसे वर्दी की गरिमा के खिलाफ और गैर-पेशेवर बताया है. मामले को बढ़ता देख आईजी ने अधिकारी को शालीन हेयरस्टाइल रखने की नसीहत दी है. हालांकि विभाग में हेयर कलर को लेकर कोई लिखित नियम नहीं है जिससे अनुशासन और व्यक्तिगत पसंद के बीच नई बहस शुरू हो गई है.

डीएसपी साहब ने करा लिया बालों का रंग लाल तो हिला पूरा महकमा महिला कर्मचारी खड़ी हो गई साथ!