क्या इमरान खान MSF के नए हीरो हैं SFI ने लगाया आरोप- मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन में जग रहा पाकिस्तान प्रेम

Muslim Students Federation kerala Poster Viral: केरल मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इनके वार्षिक आयोजन के थीम सॉन्ग में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दिखाया गया है. वहीं, सत्ताधारी स्टूडेंट यूनियन एसएफआई ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देशद्रोही करार दिया है. हालांकि, स्टूडेंट यूनियन ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई जारी की है.

क्या इमरान खान MSF के नए हीरो हैं SFI ने लगाया आरोप- मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन में जग रहा पाकिस्तान प्रेम