Rubika Liyaquat Show: 34 साल लेफ्ट 15 साल ममता… बंगाल की सत्ता किसके हाथ जाएगी

पश्चिम बंगाल की राजनीति, एक ऐसा राज्य जिसने समय-समय पर अलग-अलग दलों को पूरे दिल से समर्थन दिया है. आजादी के बाद 1947 से 1977 तक बंगाल में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन वक्त के साथ उसका जनाधार खत्म होता चला गया और आज विधानसभा में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है.इसके बाद 1977 से 2011 तक करीब 34 सालों तक लेफ्ट फ्रंट का शासन रहा. लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद जनता ने बदलाव चाहा और ममता बनर्जी को मौका दिया.2011 से अब तक पिछले 15 सालों से बंगाल में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का एकछत्र राज है. बीजेपी अब तक बंगाल की सत्ता तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन इस बार पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी महासचिव बीएल संतोष का कहना है कि बंगाल जीतना सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक लड़ाई भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार बंगाल में सक्रिय हैं और ममता बनर्जी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. आने वाला चुनाव यह तय करेगा कि बंगाल की सत्ता ममता के पास रहेगी या बीजेपी बदलाव कर पाएगी. अब फैसला जनता के हाथ में है और सबकी निगाहें जनादेश पर टिकी हैं.

Rubika Liyaquat Show: 34 साल लेफ्ट 15 साल ममता… बंगाल की सत्ता किसके हाथ जाएगी