मणिपुर में पटने लगी दरारें मैती विधायक कुकी लोगों के कैंप में पहुंचे

मणिपुर में अब दरारें पटने लगी हैं. जनप्रतिनिधि राहत कैंपों में पहुंचने लगे हैं. मैतेई समुदाय के भाजपा विधायक और पूर्व स्पीकर युमनाम खेमचंद कुकी बहुल इलाके पहुंचे और उनके हालचाल लिए. जिससे शांति की उम्मीद जगी, लेकिन कुकी संगठनों ने इसे दिखावा बताया और असल मुद्दों पर बात की मांग की.

मणिपुर में पटने लगी दरारें मैती विधायक कुकी लोगों के कैंप में पहुंचे