सांवरा सेठ के दरबार में रिकॉर्ड तोड़ बरसात! 6 राउंड में 3540 करोड़ कैश-ऑनलाइन सोना-चांदी भी निकली
सांवरा सेठ के दरबार में रिकॉर्ड तोड़ बरसात! 6 राउंड में 3540 करोड़ कैश-ऑनलाइन सोना-चांदी भी निकली
Shri Sanwaliyaji Mandir : मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. छह राउंड की भंडार गणना के बाद सामने आए आंकड़े हैरान करने वाले हैं. महंगाई और रिकॉर्ड स्तर पर सोना-चांदी के दाम होने के बावजूद भक्तों की श्रद्धा डगमगाई नहीं. नकद, ऑनलाइन दान और बहुमूल्य भेंटों के साथ सांवरा सेठ के दरबार में करोड़ों का चढ़ावा पहुंचा है.