ये पेड़ मेरे बच्चे हैं: 92 साल की वन देवी देवकी अम्मा की अद्भुत कहानी जिन्हें मिला पद्म सम्मान
Padma Awards: कोल्लाक्कायिल देवकी अम्मा ने केरल के मुथुकुलम गांव में 5 एकड़ पुश्तैनी जमीन को 3000 से अधिक पेड़ों वाले जंगल में बदल दिया. अब उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अम्मा कहती हैं, ये पेड़ मेरे बच्चे हैं, मैं इनसे दूर नहीं रह सकती.