Khatu Shyam: रींगस से खाटूश्यामजी तक वाहनों की स्पीड लिमिट तय 30 KM से ज्यादा तेज चले तो होगी सख्त कार्रवाई
Khatu Shyam Ji: खाटूश्याम जी यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए प्रशासन ने रींगस से खाटूश्यामजी तक वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 30 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी है. यह फैसला भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लिया गया है. यातायात पुलिस ने साफ किया है कि तय सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मार्ग पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और स्पीड चेकिंग की जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें.