पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी जांच तय समय में हो अर्पिता मुखर्जी का पार्टी से कोई संबंध नहीं: TMC
पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी जांच तय समय में हो अर्पिता मुखर्जी का पार्टी से कोई संबंध नहीं: TMC
Partha Chatterjee News: कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था.
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.कोलकाता की एक अदालत ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी हिरासत में भेजा है.स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते पार्थ चटर्जी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में समयबद्ध तरीके से जांच किए जाने की रविवार को मांग की और कहा कि यदि किसी नेता ने कुछ गलत किया है, तो पार्टी राजनीतिक रूप से उसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी. ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में राज्य के कई हिस्सों में गत शुक्रवार को छापेमारी की थी और चटर्जी की निकट सहयोगी एक महिला के आवास से कम से कम 20 करोड़ रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया था.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी का उस महिला से कोई संबंध नहीं है, जिसके पास से नकद राशि मिली है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी इस मामले में समयबद्ध जांच किए जाने की मांग करती है.’ उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में केंद्रीय एजेंसी की जांच कई साल से जारी है.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कई करोड़ रुपये वाले सारदा चिटफंट मामले की जांच 2014 से कर रहा है और 2016 के चुनाव से पहले सामने आए नारदा टेप मामले की जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. घोष ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा. तृणमूल कांग्रेस हस्तक्षेप नहीं करेगी, भले ही कितना भी बड़ा नेता इसमें शामिल क्यों न हो.’
बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी अस्पताल में भर्ती
इस बीच, कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार शाम के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चटर्जी को कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं. शहर की एक अदालत द्वारा दो दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव की ईसीजी सहित कई जांच की गईं. उन्होंने कहा, ‘इस समय उनकी हालत स्थिर है. विभिन्न परीक्षण किए गए हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 15:42 IST